Thursday, May 12, 2011

A Parody




शमशाद बेगम और किशोर कुमार का गाया 'नया अंदाज़' फिल्म का एक गीत, जिसे फिल्माया गया है किशोर और मीना कुमारी पर... ये गीत उन गीतों में से एक है, जो उझे बचपन की याद दिलाते हैं.]

Meri neendon mein tum (Kishore Kumar)

BUZZ  पर आज किशोर-शमशाद  का यह गीत [मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम] सुन, उस धुन पर यह बन गया है:-


सीधी होती नहीं टेढ़ी कुत्तो की दुम,
गाढ़ कर के रखो कितने बरसो ही तुम.

एड फिल्मो में तुम, आई.पी.एलो  में तुम,
हम खरीदार है, जो भी बेचोगे तुम.

चढ़ रही है ग़रीबी  की रेखा इधर,
माल इस देश का बाहरी बैंको में गुम.

"न किशोरी खनक है न शम्शादी सुर,
मस्त सब हो रहे शीला-मुन्नी पे झूम."

-मंसूर अली हाश्मी 


6 comments:

विष्णु बैरागी said...

कहते तो कई और भी, अशआर मगर मन्‍सूर
बेहतर नहीं बेहतरीन हो जमाने में मगर तुम

Anonymous said...

Sulabh Jaiswal said....


हम खरीदार है, जो भी बेचोगे तुम....
लाजवाब कर दिया आपने. बहुत खूब कही आपने.
--
(यहाँ हमारे नेटवर्क में ब्लॉग ओपन नहीं होता है, कोई तकनीकी रुकावट है)

Regards,

Sulabh Jaiswal
(IT Consultant)
Delhi, IN
+91-9811-146080 (M)
Skype: it.expert

Udan Tashtari said...

वाह हाशमी साहेब..आपका जबाब नहीं...

Anonymous said...

विष्णु बैरागी has left a new comment on your post "A Parody":

कहते तो कई और भी, अशआर मगर मन्‍सूर
बेहतर नहीं बेहतरीन हो जमाने में मगर तुम

Anonymous said...

sulabh Jaiswal said:


हम खरीदार है, जो भी बेचोगे तुम....
लाजवाब कर दिया आपने. बहुत खूब कही आपने.
--
(यहाँ हमारे नेटवर्क में ब्लॉग ओपन नहीं होता है, कोई तकनीकी रुकावट है)

दिनेशराय द्विवेदी said...

खूब! बहुत खूब है!