Thursday, July 7, 2011

DELHI-BELLY!


देल्ही- बेल्ली !

देल्ही- बेली,
धूम मचेली.

समझ से बाहर,
'उलट' टपेली.
 
फेंकी 'मामू' ने,  
'ईमू' ने झेली.

बात-बात में,
गाली पेली.
 
'shit' बिखराई,
'sheet' है मैली.

उड़ा कबूतर!  
ख़ाली थैली.

अफरा-तफरी,
वोद्दी, येल्ली!

पढ़ी फ़ारसी,
बने है तेली.

गयी चवन्नी,
बची 'अदेली'.

'आत्ममंथन'
एक पहेली!

लिखी पोस्ट ,
और झट से ठेली.
--mansoor ali hashmi 

5 comments:

विष्णु बैरागी said...

जोरदार है हाशमी साहब। इसका 'कॉपीराइट' करवा लीजिएगा वरना 'मामू' इसे अपने काम में ले लेंगे।

उम्मतें said...

मामूं भी एक किस्म के ब्लागर ही हैं ! यूं समझिए कि व्हाया यू ट्यूब / फिल्म ब्लागिंग करते हैं ! अब एक आध पोस्ट... :)

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

सुबह सवेरे
उफ़ ये पहेली

-
शानदार पोस्ट है

नीरज गोस्वामी said...

आपकी पोस्ट देली बैली से कम रोचक नहीं...बहुत खूब मंसूर भाई...वाह

नीरज

डॉ. मोनिका शर्मा said...

Bahut Badhiya... Rochak rachna