Tuesday, May 29, 2012

क्या कह रहे है आप !

"कमाल तकियाकलाम का"- वडनेरकर जी के 'तकिये' पर मेरा 'कलाम' मुलाहिजा फरमाए:-
क्या कह रहे है आप !
[तकिया कलाम मुझको बहुत नापसंद है,
सुनलो ! कि अपनी बात मै दोहराता नहीं हूँ.]

फिक्सिंग का बोल-बाला है, "क्या कह रहे है आप !"
'छक्के' पे नाचे 'बाला' है, "क्या कह रहे है आप !"'
सच्चे का मुंह काला है, "क्या कह रहे है आप !"
डाकू के हाथ 'माला' है, "क्या कह रहे है आप !"
'ठंडा', 'गरम-मसाला' है, "क्या कह रहे है आप !"
'नेता' भी उनका 'साला' है, "क्या कह रहे है आप !"
'रुपया' हमारा 'काला' है, "क्या कह रहे है आप !"
'बाबाओं' से घोटाला है, "क्या कह रहे है आप !"
'आदर्श'{!} इकत्तीस 'माला' है, "क्या कह रहे है आप !"
'मुन्सिफ' के मुंह पे ताला है, ''क्या कह रहे है आप !"
लैला ने कुत्ता पाला है, "क्या कह रहे है आप !"













'बुधिया' के घर उजाला है," क्या कह रहे है आप !"
पक्की सड़क पे नाला है, "क्या कह रहे है आप !"
'मन-मोहिनी' दिवाला है, "क्या कह रहे है आप !"
'धंधा' तो बस, 'हवाला' है, "क्या कह रहे है आप !"
'निर्मल' बड़ा निराला है, "क्या कह रहे है आप !"
चारो तरफ ही "जाला" है, "सच कह रहे है आप !"
------------------------------------------------------------------
चौपाई
-------------------
'तकिया' करे 'कलाम' पे फिर चाहते है 'वो'*,          *[BJP]
पहले भी ख़ूब गुज़री है, इस 'मेजबाँ' के साथ,
'दादा*-व्-संगमा' तो है "थैली" से एक ही !             *[प्रणब] 
शायद के 'पलटे दिन' भी, फिर इस मेहरबाँ के साथ !! ------------------------------------------------------------
Note: {Pictures have been used for educational and non profit activies.
If any copyright is violated, kindly inform and we will promptly remove the picture.}
mansoor ali hashmi

6 comments:

नीरज गोस्वामी said...

डाकू के हाथ 'माला' है, "क्या कह रहे है आप !"

जो भी कह रहे हैं आप बहुत खूब कह रहे हैं मंसूर भाई..
नीरज

Anonymous said...

Sulabh Jaiswal ....said

आप तो बस क्या कहें - धुंआधार विस्फोट कर देते हैं.

विष्णु बैरागी said...

चुप रह के सब कुछ बोल दिया, क्‍या कह रहे हैं आप?
कहते हैं 'कुछ नहीं हूँ' पर, सब कुछ हो गए हैं आप।

अजित वडनेरकर said...

हमारे तकिए पे कलाम आपका

वाह, क्या बात है !!!!

'तकिया' करे 'कलाम' पे फिर चाहते है 'वो',
पहले भी ख़ूब गुज़री है, इस 'मेजबाँ' के सा

दिनेशराय द्विवेदी said...

तकिया अच्छा है कलाम के खातिर

Udan Tashtari said...

इसको ...उसको..किसको...क्या कह रहें आप!!
सब कर रहे हैं डिस्को....क्या कह रहे हैं आप!!